मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि ने पोस्ट आफिस का निरीक्षण किया

नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड डाक परिमंडल की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने मंगलवार को टिहरी पोस्ट आफिस मोलधार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने पोस्ट आफिस कैंपस में एक वृक्ष मां के नाम योजना के तहत रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। डाक कार्मिकों को कैंपस की खाली भूमि पर वृहद पौधरोपण को निर्देशित किया। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी ने पोस्ट आफिस का जायजा लेते हुए तमाम व्यवस्थाओं को जांचा। स्टाफ सहित स्टेशनरी की कमी न हो। इसके लिए त्वरित कार्यवाही को कहा। ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाए समय से मिले। इस पर भी ध्यान देने को कार्मिकों को निर्देशित किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहाड़ में डाक देरी में पहुंचने की समस्या है। जिस पर मंथन किया जा रहा है किस तरीके से दो से तीन दिनों के भीतर डाक पहुंचाने का काम किया जाए। कहा कि डाक विभाग में सभी सेवाए आन लाईन कर दी गई हैं। अब यह भी प्रयास है कि पहाड़ के अंतिम गांव तक डाक विभाग की हर सेवा ग्रामीण को मिले। ग्रामीणों को यह न लगे की उन्हें शहर के मुकाबले सेवाएं नहीं मिल रही हैं। पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल शालिनी को पोस्ट आफिस की सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराते हुए संतोषजनक सेवाए देने का भरोसा दिया। इस मौके पर अधीक्षक डाकघर जेएस बोरा, सहायक अधीक्षक आशीष कुमार, प्रमोद शर्मा, दिवाकर कंसवाल आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!