मुकदमा वापस लेने की धमकी, एएसपी से शिकायत

रुद्रपुर। न्यायालय में विचाराधीन दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के लिए दिनेशपुर निवासी महिला को धमकी दी गई। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को दिनेशपुर निवासी महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने कहा पंतनगर निवासी एक युवक पर उन्होंने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी इन दिनों जमानत पर चल रहा है। आरोप है वह अक्सर उन्हें फोन कर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। बीते दिनों उसने फोन कर मुकदमा वापस लेने को कहा। इनकार करने पर वह घर चला आया और धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।