मुकदमा वापस लेने की एवज में मांगे एक लाख, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। यूपी के बागपत निवासी एक किसान के बेटे से मुकदमा वापस लेने की एवज में गैंग के सदस्यों ने एक लाख रुपये मांगे थे। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि गैंग में शामिल लोगों ने उसके खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में भी फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव निरपुडा निवासी निश्चय राणा ने शिकायत कर बताया कि गांव के ही प्रताप सिंह और प्रेमवीर सिंह राणा से उनकी वर्षों पुरानी रंजिश चली आ रही है। उन्हीं लोगों ने एक गैंग के साथ मिलकर उसे बदनाम और ब्लैकमेल करने की साजिश रची। बताया कि बीते 11 अक्तूबर वर्ष 2023 को रानीपुर कोतवाली में एक महिला शाईस्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। उस पर और उसके परिजनों पर दुष्कर्म, जहर देने, गाली देने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। शिकायत के बाद हरिद्वार पुलिस ने जांच की और दर्ज मुकदमे को झूठा पाते हुए अंतिम रिपोर्ट लगाकर केस खत्म कर दिया।