मुआवजे को लेकर फैक्ट्री गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन
काशीपुर(आरएनएस)। एक फैक्ट्री में कार्यरत परिचालक की अयोध्या में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने काशीपुर पहुंचकर शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सांकेतिक जाम भी लगाया। बाद में पुलिस और कंपनी प्रशासन के समझाने पर परिजन वापस चले गए। रामपुर निवासी 28 वर्षीय हरीश मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में संविदा कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार को वह फैक्टरी के ट्रक में माल लेकर अयोध्या गया था। अयोध्या से कुछ दूर पहले ही उसके ट्रक की सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में परिचालक हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनो को सौंप दिया। शुक्रवार को मृतक के परिजन शव लेकर मुरादाबाद रोड स्थित कंपनी गेट पर पहुंच गए और गेट के सामने शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने सांकेतिक जाम भी लगाया। फैक्टरी प्रशासन ने नियमानुसार मदद का आश्वासन दिया है। इस पर परिजन लौट गए। थाना कुंडा प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि हरीश की मृत्यु अयोध्या में सड़क हादसे में हुई है। वहीं केस दर्ज हुआ है।