मुआवजे को आए बुजुर्ग का बाजार में निकला मकान

चम्पावत(आरएनएस)। मानसून की पहली बारिश के दौरान अतिवृष्टि में रसोईघर क्षतिग्रस्त होने व मकान को खतरा होने की बात कह एक बुजुर्ग शनिवार को मुआवजे के लिए डीएम की चौखट पर पहुंचे। लेकिन पूछताछ के बाद पता चला कि बुजुर्ग का बाजार क्षेत्र में पक्का मकान है। पल्सों ग्राम के जैगांव जैतोली निवासी एक बुजुर्ग डीएम के दफ्तर आए। उन्होंने यहां ज्ञापन देकर कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत कुछ साल पहले किस्कोट-नंदकुली सड़क की सुरक्षा दीवार बनाई थी। जो कि बीते दिन गिर गई। इससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। पटवारी ने भवन को शीघ्र खाली कर पंचायत घर, धर्मशाला या अपने रिश्तेदार के यहां शरण लेने का नोटिस थमाया है। बुजुर्ग ने कहा कि सड़क की दीवार नए सिरे से बना ली जाएगी। वह अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे। शिकायत पर संज्ञान लेकर डीएम नवनीत पांडे ने पटवारी से बात की। लेकिन इसके बाद पता चला कि बुजुर्ग का चम्पावत में पक्का मकान है। जैगांव जैतोली के पुस्तैनी घर पर वह कभी कभार ही जाते हैं। डीएम ने कहा कि ऐसे में संबंधित मुआवजे का हकदार नहीं है।

शेयर करें..