मुआवजे की मांग लेकर कोतवाली गेट पर हंगामा

रुद्रपुर। मुआवजे की मांग को लेकर सुभाष कॉलोनीवासियों ने गुरुवार को कोतवाली गेट पर हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली में घुसने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। मुआवजा मिलने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी शांत हो गए। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को सुरेश गैला (22 वर्ष) पुत्र दुलाल गैला निवासी सुभाष कॉलोनी आजाद नगर वार्ड 2 किच्छा की सुभाष कॉलोनी रोड पर मिट्टी भरे डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए लोगों ने सुरेश के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था। एसडीम कौस्तुभ मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा के आश्वासन पर वार्डवासी सुरेश के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गए थे। मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में कॉलोनीवासियों ने कोतवाली की तरफ कूच कर दिया। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर कोतवाली का रास्ता बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली में घुसने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से मिट्टी और रेत से भरे डंपर बेकाबू होकर शहर में घूम रहे हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वह मृतक के परिवार को बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। लोगों का कहना था कि मृतक सुरेश घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया है। प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर के सामने पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के थानों का पुलिस बल बुला लिया गया। सीओ ओमप्रकाश शर्मा और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने मृतक के परिजनों और सुभाष कॉलोनी के प्रतिनिधियों को कोतवाली में बैठाकर बातचीत का रास्ता निकाला। लगभग दो घंटे चली बातचीत के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।


Exit mobile version