मिसेज इंडिया सेमीफाइनिलस्ट बनीं दून की पायल

देहरादून(आरएनएस)। उदयपुर राजस्थान में अपने सौंदर्य का जलवा बिखरेती हुई देहरादून की पायल कुकरेती जोशी मार्वलस मिसेज इंडिया की सेमीफाइनिलस्ट रहीं। बनीं। उदयपुर में गत दिनों हुए आयोजन में वह इस प्रतियोगिता के शीर्ष तक पहुंची। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पति, परिजनों और दोस्तों को दिया है। शुरू से ही मॉडलिंग में रूचि रखने वाली पायल ने तमाम चुनौतियों के बावजूद अपनी प्रतिभा को साबित किया। एजुकेटर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर अपनी प्रतिभा को साबित कर चुकी पायल ने बताया कि पति लेफ्टिनेंट कर्नल हिमांशु जोशी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में हमेशा सहयोग किया। माडलिंग और सौंदर्य प्रतिस्पर्धाओं का उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा। मॉडलिंग के इस सफर में पहली मिसेज इंडिया डॉ. अदिति गोवारिकर ने उन्हें पर्सनल ट्रेनिंग दी। जबकि सुपर माडल मियोनिका चटर्जी ने उन्हें रैंप वॉक की ट्रेनिंग दी। बतौर जज फिल्म अभिनेत्री नीलम और उदयपुर की रानी की मौजूदगी में सेमीफानल में पायल ने खूबसूरती और स्मार्टनेस को साबित किया। दून में पायल की शिक्षा एफआरआई केंद्रीय विद्यालय, डीएवी कालेज में हुई। फिलहाल वह अपने दो बच्चों, पति और मां के साथ दिल्ली में रह रही हैं।


Exit mobile version