मृतक लाइनमैन के परिवार की आर्थिक मदद को ग्रामीणों ने दिया धरना

रुड़की। कोटवाल आलमपुर निवासी मृतक लाइनमैन मुकेश कश्यप के परिवार के एक सदस्य को ऊर्जा निगम में नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने धरना देकर परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की। 18 जनवरी को वह गांव में ही बिजली लाइन ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। अचानक बिजली सप्लाई होने पर करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया। 21 जनवरी को लाइनमैन की मौत हो गई थी। मंगलवार को सुबह ग्रामीणों ने मृतक के घर के पास झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर ऊर्जा निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाति, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए मौके पर आने को कहा। सूचना पर एसडीओ पंकज गौतम मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने कहा कि आर्थिक मदद के तौर पर विभाग के कर्मचारियों की ओर से मृतक के परिजनों को 1.60 लाख रुपये नकद दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमानुसार कागजी कार्रवाई पूरी होने पर मृतक की पत्नी को लगभग 10 लाख रुपये मिल जाएंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version