मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या मामले पर तीन पर मुकदमा
रुड़की(आरएनएस)। गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गत दिवस सिरचन्दी गांव में ईदगाह के समीप एक युवक का शव मिला था। जिसके गर्दन के पास गोली लगी हुई थी। मृतक विवेक के पिता सुखबीर निवासी डाडली थाना भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर तीन युवकों पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी प्रशांत निवासी डाडली, अक्षय कुमार तथा अजय कुमार निवासी बढ़ेडी बुजुर्ग थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई है। साथ ही पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। टीम ने मृतक विवेक के सम्पर्क में रहने वाले करीब 20 लोगों से पूछताछ भी की। इधर, गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।