जगदीश चंद्र की हत्या मामले में परिजनों से मिले कुमाऊँ आयुक्त और डीआईजी, मामले की जांच और सुरक्षा का दिया आश्वासन

अल्मोड़ा। विगत दिनों सल्ट विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पनुवाद्योखन के जगदीश चन्द्र की हुई हत्या के सम्बन्ध में आज कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणें द्वारा जगदीश चन्द्र की माता भागुली देवी, भाई दिलीप कुमार, पृथ्वीपाल के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान आयुक्त ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जॉच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की गयी है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी विभागीय जॉच की जा रही है।
आयुक्त कुमाऊ मण्डल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस घटना के जांच के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही की समय-समय पर मानिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान पीड़ित परिवाजनों द्वारा आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में जिलाधिकारी वन्दना द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता का चैक भेंट किया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, उपजिलाधिकारी गौरव पांडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!