एवलांच हादसा: पर्वतारोहियों की दम घुटने से हुई मौत
उत्तरकाशी। द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में मृतक 04 लोगों के शवों को शुक्रवार को डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से पहले हर्षिल तथा इसके बाद दोपहर को उत्तरकाशी लाया गया। जहां पर सभी लोगों का पंचनामा भरकर पीएम किया गया। शवों की पीएम रिपोर्ट में सभी पर्वतरोहियों की मौत दम घुटने से होने की पुष्टि हुई है। गत मंगलवार को निम का एडवांस कोर्स करने गए 42 सदस्य दल द्रोपदी डांडा टू में एवलांच की चपेट में आ गया। इस हादसे में 29 लोग हताहत हो गए। जिनमें 03 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 26 के शव बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को हादसे में मृतक भटवाड़ी ब्लॉक निवासी प्रशिक्षक सविता कंसवाल व नवमी रावत सहित अल्मोड़ा निवासी प्रशिक्षु अजय बिष्ट तथा शिमला निवासी शिवम कैंथोला का शव रेस्क्यू करने के चौथे दिन बाद जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों के चार सदस्य टीम ने सभी का पोस्टमार्टम किया। सीएमओ डा. केएस चौहान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में सभी पर्वतरोहियों की मौत दम घुटने से हुई है।