मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की मौत

विकासनगर। शिमला बाईपास पर धर्मावाला चौक से करीब आधा किमी दूरी पर दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी। हादसे में दोनों बाइकों में सवार दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को पुलिस ने लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। बाइक सवार एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। महिला औद दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।
बुधवार देर रात करीब साढ़े आठ बजे धर्मावाला चौक से पांवटा जाने वाले मुख्य मार्ग करीब आधा किमी की दूरी पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गयी। इसमें एक बाइक पर सवार गुलाब सिंह 52 पुत्र झंडू राम निवासी बाटा मंडी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर और गुलाब सिंह की पत्नी बबली सवार थे। दोनों पांवटा की ओर जा रहे थे। जबकि पांवटा की ओर से आ रहे बाइक सवार ओम प्रकाश पुत्र जालम सिंह निवासी सिलाई जिला शिमला हिमाचल प्रदेश सवार थे।
तीनों घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। उपचार के दौरान गुलाब सिंह की मौत हो गयी। जबकि गुलाब सिंह की पत्नी बबली देवी व दूसरे बाइक सवार ओमप्रकाश का उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि मृतक का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जायेगी।