चौकीदार को बंधक बनाकर मशरूम फैक्ट्री का सामान लूटा
मशरूम की निर्माणाधीन फैक्ट्री में बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर वैल्डिंग मशीन, गैस कटर, दो गैस सिलेंडर, ड्रिल मशीन, केबिल, तांबा, पीतल सहित अन्य सामान लूट लिया। पुलिस का कहना है कि मामला चोरी का है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
घटनाक्रम के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा चौकी अंतर्गत माजरी रोड पर पर एक मशरूम फैक्ट्री का निर्माण चल रहा है। माजरी गांव निवासी एक व्यक्ति वहां चौकीदारी करता है। चौकीदार के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब एक बजे उसे फैक्ट्री में घुसने की आहट सुनाई दी। उसके बाद उसने आसपास देखा उसे कुछ दिखाई नहीं दिया। जब वह सीढ़ी के पास था तब उसे बदमाशों ने दबोच लिया और उसके हाथ बांध दिए और उसे स्टोर रूम में ले जाकर बंद कर दिया। उसका मोबाइल फोन और टार्च छीन ली। उसे कमरे में बंद कर दिया। बाहर से कुंडा लगाकर चले गए और फैक्ट्री में पड़ा कीमती सामान समेटना शुरू कर दिया। घंटों बीत जाने के बाद उसने स्टोर रूम की पीछे से ईंट उतारकर भागने का प्रयास किया। लेकिन फैक्ट्री परिसर में उस समय भी बदमाश मौजूद थे। बाहर निकलते ही बदमाशों ने फिर से उसे पकड़ लिया और उसके हाथ पैर बांधकर कमरे में फिर से बंद कर दिया। सुबह होने पर चौकीदार ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे कमरे से बाहर निकाला और घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक और ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण और फैक्ट्री स्वामी मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री स्वामियों ने बताया कि फैक्ट्री से दो वैल्डिंग मशीन, दो गैस कटर, दो गैस सिलेंडर, तीन ड्रिल मशीन, केबिल,जनरेटर की बैट्री, तीन ग्रैंडर, तांबा पीतल सहित अन्य सामान उठाकर ले गए हैं। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि फैक्ट्री से कुछ सामान चोरी हुआ है,अभी तहरीर नहीं आई हैं तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।