मॉर्निंग वॉक पर गया नाबालिग लापता, गुमशुदगी दर्ज
रुडक़ी। मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने शहर भर के अलावा रिश्तेदारी और परिचितों से भी जानकारी जुटाई। लेकिन नाबालिग के बारे में कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली को पूरण कुमार निवासी तेल्लीवाला ने बताया कि पुत्र निखिल कुमार (16) छह जुलाई को सुबह करीब पांच बजे घर से निकला था। परिजनों को बताया था कि वह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहा है। लेकिन कई घंटों तक भी निखिल घर नहीं पहुंचा। चिंता होने पर परिजनों ने शहर भर में निखिल की तलाश की। लेकिन निखिल का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों से भी जानकारी जुटाई गई। वहीं परिजनों ने निखिल के साथ अनहोनी की भी आशंका जताई है। एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। निखिल की तलाश को कोतवाली से टीम का गठन भी किया है जो लगातार गुमशुदा की तलाश में लगी है।