विद्युत चोरी में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रुडकी। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसते हुए 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। झबरेड़ा स्थित विद्युत सब स्टेशन के अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने झबरेड़ा, झबरेडी कला, शीतलपुर, मानकपुर, आदमपुर में बिजली चोरी करने वालों खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें झबरेड़ा निवासी कुलदीप व झबरेडी कला निवासी रफल सिंह पर आरोप है कि विद्युत लाइन पर केबिल डालकर खेत पर नलकूप चलाया जा रहा था। टीम ने मौके पर बिजली चोरी पकड़ी। इसके अलावा झबरेड़ा निवासी अजय, इंतजार और शीतलपुर निवासी मुशर्रफ, शाहिद, रिजवान तथा मानकपुर निवासी सुनील कुमार द्वारा एलटी लाइन पर केबल डालकर बिजली का घरेलू उपयोग किया जा रहा था। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दूसरी ओर बेहड़े की सैदाबाद स्थित विद्युत स्टेशन अवर अभियंता जंबल सिंह ने खाताखेड़ी गांव में सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को तहरीर में बताया कि खाता खेड़ी निवासी दिलशाद, इंतजार, जहांगीर हुसैन, इलाही, शमीम अहमद, मुरसलीन, शमीम पर बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे। विद्युत चोरी में प्रयोग होने वाले केबल भी जब्त कर ली गई। उपखंड अधिकारी विनीत गुप्ता का कहना है कि विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जो भी विद्युत चोरी करता हुआ पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि विभागीय तहरीर के आधार पर उक्त के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version