मोरी में राशनकार्डों में अनियमितता का आरोप लगाया

उत्तरकाशी। मोरी विकासखण्ड के कई गांवों में ग्रामीणों ने गरीब परिवारों के राशनकार्डों में अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में निवास करने वाले गरीब परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर किया गया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान सिंह, राजन सिंह, संदीप आदि ने आरोप लगाया कि राशनकार्डों को बनाने और सत्यापन के दौरान लापरवाही बरती गई। गांव में न जाकर ब्लॉक मुख्यालय में यह सूची बना दी गई। इससे गांव में निवास करने वाले गरीब ग्रामीणों को बीपीएल सूची से बाहर हो जा रहे हैं। साथ ही कई ऐसे लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं, जो राजनीति में हैं या फिर ठेकेदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के राशनकार्डों को बनाने में नियमों की अनदेखी की गई है और पात्र लोगों को बीपीएल श्रेणी से हटा दिया गया है उन कर्मचारियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।


शेयर करें