मोरी में भालुओं के आतंक से काश्तकार परेशान

उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में इन दिनों भालू के आतंक से लोग परेशान हैं। रात्रि के समय भालू सेब बगीचों में घुसकर सेब,नाशपाती, आड़ू, खुमानी, चुल्लू आदि को नुकसान पहुंचा रहा है। पार्क क्षेत्र के जखोल, पांव, सुनकुंडी, सौंड़, सांकरी, सिदरी, कोट गांव आदि स्थानों में भालू नगदी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। नगदी फसलों सहित बागवानों के पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन से भालुओं से बचाव की गुहार लगाई है। ग्रामीण सेन सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, कुला सिंह, जगत सिंह राणा, नरेंद्र सिंह पंवार, महेंद्र सिंह पंवार आदि ने बताया कि रात्रि के समय भालू के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों ने भालू के द्वारा हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजा की गुहार लगाई है। सुपिन, सांकरी रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि जंगली जानवरों से हुई सेब की फसलों के नुकसान का पार्क क्षेत्र में प्रावधान नहीं है। भालुओं का आबादी बागीचों से भगाने के लिए टीमें गस्त कर रही है तथा वन भूमि से लगी खेती बगीचों के लिए घेरबाड़ के प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज गये हैं।
शेयर करें..