मोरी के पूर्ति गांव में आग से तीन मकान जलकर राख

उत्तरकाशी(आरएनएस)   गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सिरगा गांव के पूर्ति तोक में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे तीन आवासीय मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं आग के कारण किसी प्रकार की जनहानी व पशु हानी की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार मोरी ब्लॉक के सिरगा गांव के पूर्ति तोक में तड़के 4 बजकर 30 मिनट पर जयवीर सिंह पुत्र सैदर सिंह, प्यार सिंह पुत्र सैदर सिंह, सुनील सिंह पुत्र सैदर सिंह के आवासीय मकान पूरी तरह जल गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग पर नियंत्रण कर पाते इससे पूर्व खद्यान्न, वर्तन , वस्त्र सहित अन्य जरूरी सामान व नगदी जलकर राख गई। जिससे भवन स्वामियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा। राजस्व उप निरीक्षक नवीन ने बताया कि तीनों परिवारों को प्राथमिकता के तौर पर ‌पांच-पांच हजार नगद धनराशि के साथ ही तिरपाल,कंबले व खाद्यान्न वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को गांव के अन्य घरों में शिफ्ट किया गया है। बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!