परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन गंभीर घायल
उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुनकुंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 30 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी मोरी से हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया है। वहीं 27 लोग सामान्य घायल हुए हैं। बुधवार को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मोरी ब्लॉक के जखोल स्टेशन से सुबह देहरादून के लिए निकली थी। बस दो किलोमीटर आगे सुनकुंडी तक का सफर तय कर पाई की अचानक अनियत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। जिसमें 50 वर्षीय सुरत सिंह रावत पुत्र महिपाल सिंह, निवासी जखोल, 27 वर्षीय संजय पुत्र रत्ता लाल निवासी जखोल तथा 45 वर्षीय सुरतानू लाल पुत्र कटानू लाल निवासी जखोल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि अन्य लोगों को समान्य चोटें लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर बस पलटी, उस जगह खेतों में कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने भवन निर्माण के लिए प्लान तय किया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को वाहर निकाला और 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को देहरादून रेफर किया है। वहीं बस हादसे की सूचना मिलते ही पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी के प्रभारी डाक्टर नितेश रावत ने बताया कि घायलों को दून अस्पताल देहरादून और उप चिकित्सालय पुरोला भेजा गया है।