मोक्ष धाम से अवैध कब्जा हटाने को ग्रामीणों का प्रदर्शन
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरियावाला कलां के धौलास गांव में नदी किनारे मोक्ष धाम की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण मोक्षधाम पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कब्जे हटाने की मांग की। ग्राम प्रधान रजनी देवी ने कहा कि बीते आठ साल से मोक्ष धाम की जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। इसकी शिकायत तहसील से जिला प्रशासन तक की जा चुकी है। बावजूद प्रशासन की ओर से हर बार जांच किए जाने की बात कही जाती है, लेकिन आठ साल से जांच पूरी नहीं हुई है, जबकि अतिक्रमणकारी लगातार अवैध कब्जे कर रहे हैं। मोक्ष धाम समिति के अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने कहा कि भू माफिया ने मोक्षधाम में लगा बोर्ड भी हटा दिया है। समिति और ग्राम पंचायत साल 2016 से लगातार मोक्ष धाम की भूमि को बचाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। साल 2018 में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध कब्जाधारी के खिलाफ शिकायत भी की गई, बावजूद शासन, प्रशासन कुछ भी करने को तैयार नहीं है, जिसका फायदा उठाकर भू माफिया लगातार मोक्ष धाम की भूमि पर अवैध कब्जे कर रहा है। कहा कि अवैध कब्जे का सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो ग्रामीणों के पास अंतिम संस्कार के लिए जगह ही नहीं बचेगी। कहा कि अवैध कब्जे जल्द नहीं हटाए जाने पर समिति और ग्रामीणों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में अशोक नेगी पूर्व प्रधान, मोहनलाल शर्मा, कैप्टन अशोक नेगी, मनजीत सिंह नेगी, अमित पुंडीर, अरुण रावत, मनोज आदि शामिल रहे।