मोहनपुर बिजलीघर में ट्रांसफार्मर फूंकने से घंटों गुल रही बिजली

देहरादून। मोहनपुर बिजलीघर परिसर में 400 केवी का ट्रांसफार्मर फूंक जाने से सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरा दिन बिजली गुल रहनेसे बड़े इलाके में उपभोक्ता प्रभावित रहे। पहले से बिजली कटौती की समस्या झेल रहे मोहनपुर, प्रेमनगर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को गुरुवार को दोहरी मुसीबत झेलनी पड़ी। सुबह शाम कटौती की मार से परेशान इलाके में अचानक बिजली गुल हो गई। उपभोक्ता बिजलीघर में कारण जानने के लिए फोन मिलाने लगे तो वह लगातार इंगेज आने लगा। सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने बताया कि इलाके में रोजाना एक से डेढ़ घंटे और कभी कभी उससे भी अधिक समय तक बिजली गुल रहती है। ऐसे में गुरुवार का पावर कट से उपभोक्ताओं का पूरा दिन अस्त व्यस्त भरा रहा। एसडीओ शैलेन्द्र मधवाल ने बताया कि मोहनपुर पावर हाउस प्रांगण के भीतर लगा 400 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक ये परेशानी शुरू हुई। वैकल्पिक व्यवस्था के रूप दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर शाम तक सप्लाई दुरूस्त की गई। वीरू बिष्ट ने आरोप लगाया कि लंबे समय से ट्रांसफार्मरों की मरम्मत नहीं होने आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं। यहां तक कि दीपावली के समय भी इनकी मेंटीनेंस नहीं की जाती। ट्रांसफार्मर फूंकने या बिजली की गड़बड़ी से पेयजल व्यवस्था थी चरमरा जाती है। रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version