मॉडिफाइड बाइकों की आवाज से लोग परेशान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। सावन का महीना शुरू होते ही जल लेने पहाड़ों की ओर पहुंच रहे कांवड़ियों की मॉडिफाइड बाइकों से निकल रही तेज आवाजों के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं।इतना ही नहीं जिन बाइकों में खुद को भोलेनाथ के भक्त बताने वाले लोग तेज बाइकों को दौड़ा रहे हैं, उनमें से अधिकतम वाहनों की स्थिति दयनीय है। बिना हेलमेट और नंबर प्लेट, तीन सवारी व बाइकों पर लगाये गए स्पीकरों से यातायात नियम की धज्जियाँ उड़ाकर चल रहे इन लोगों में युवक, उम्रदराज और अधेड़ सभी आयु के लोग शामिल हैं लेकिन बेखौफ़ इरादों के बीच इनके द्वारा अराजकता का माहौल शहरवासियों के लिये सिरदर्द बना हुआ है। स्थानीय निवासी जगदीश प्रसाद भट्ट,अमित डुंगरियाल, रवि डोबरियाल और प्रेम बल्लभ नैथानी ने कहा कि सावन के महीने में हमेशा की तरह कांवड़ियों के दुपहिया वाहनों की तेज रफ्तार और मॉडिफाइड बाइकों के कारण ध्वनि प्रदूषण व बाजारों के निकट जाना मुश्किलों से भरा है। बताया कि अवैध रूप से रेट्रो साइलेंसर लगाकर कुछ लोग बिना रोकटोक के सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने का भय बनने और यातायात नियमों का उल्लंघन सरेआम हो रहा है। स्थानीय लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है जिससे शहर भर में अराजकता का माहौल न बन पाये। इधर, कोतवाली प्रभारी श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि यातायात नियमों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर,ट्रिपल राइडिंग सहित अन्य कानूनी तौर पर पुलिस नजर रख रही है।