मोबाइल टावर लगाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपी रामपुर से गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों एवं साइबर सैल को जनपद में होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों का समय पर सफल अनावरण करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने आदि के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। 11 मई 2021को वादी उमाकांत जोशी पुत्र रेवाधर जोशी निवासी ग्राम- अमस्यारी, तहसील गरुड़ थाना- बैजनाथ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर उनके मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर बैंक के माध्यम से अपने बैंक एकाउंट में साढ़े तीन लाख रुपये डलवाकर वादी के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिस सम्बन्ध में शीघ्र ही थाना बैजनाथ में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बैजनाथ एवं प्रभारी साइबर सेल बागेश्वर को आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, प्रभारी चौकी डंगोली के सुपुर्द की गई। मामले की विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में आरोपी सुरिंदर सिंह उर्फ सुरेंद्र सिंह पुत्र हरबंश सिंह निवासी- उत्तम नगर, दिल्ली का नाम प्रकाश में आया। क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर टीम को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के उपरान्त आरोपी सुरिंदर कुमार उर्फ सुरेंद्र पुत्र हरबंश सिंह निवासी-E 08 G/F, किरन गार्डन उत्तमनगर दिल्ली वर्तमान पता ज-31 बिंदापुर मटियाला रोड उत्तमनगर दिल्ली उम्र- 45 वर्ष को 3 जुलाई को रामपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 4 जुलाई को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम में ये रहे शामिल
उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह।
उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला एस0ओ0जी0।
हे0का0प्रो0 चंद्र प्रकाश बवाड़ी।
आरक्षी राजेश भट्ट एस0ओ0जी0।
आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी एस0ओ0जी0।

टैक्निकल टीमः-
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी साइबर सैल।
आरक्षी चंदन राम कोहली।
आरक्षी इमरान खान।
आरक्षी गिरीश बजेली।