मोबाइल फोन झपटमार दबोचा, मोबाइल बरामद

हरिद्वार। महिला कोर्ट कर्मचारी का मोबाइल झपटामार कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार, पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय में कनिष्ठ सहायक के पद पर मेघा कांडपाल कार्यरत हैं। फरवरी माह में वह अपने घर के पास पार्क में टहलने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आए बाइक सवार ने अचानक झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था। मेघा कांडपाल ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी इमरान हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी सुल्तानपुर दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!