मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर कीमती मोबाइल चोरी
देहरादून(आरएनएस)। मोबाइल दुकान का शटर एक किनारे से उखाड़कर कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिए। वारदात घंटाघर से कुछ कदम की दूरी आरजीएम प्लाजा स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में हुई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आयुष की आरजीएम प्लाजा में मोबाइल रिपेयरिंग की मोबाइल सॉल्यूशन प्वाइंट नाम से दुकान है। रविवार रात वह दुकान का ताला लगाकर गए। सोमवार सुबह देखा तो दुकान के शटर का एक हिस्सा उखड़ा हुआ था। अंदर देखा तो वहां रखे 35 से 40 पुराने मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उनकी डीबीआर भी उखाड़कर ले गए। गल्ले में रखी नगदी भी चोरी हुई। दुकान संचालक ने बताया कि उनकी दुकान से प्लाजा में कुछ अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास हुआ है। इसे लेकर आरजीएम प्लाजा के दुकान संचालक सोमवार एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अजय सिंह ने मिले। उन्होंने अपनी समस्या रखी। इस दौरान अजय, मोहित सैनी, यश गुलाटी, अंकित सुद्रियाल, अजय सैनी, आयुष बिष्ट शामिल रहे।