मोबाइल चोरों को पीटा, सड़क पर बनाया मुर्गा

विकासनगर। कुल्हाल बैरियर के पास विकासनगर की ओर आ रहे ट्रक चालक से लिफ्ट मांगकर दो युवकों ने मोबाइल चोरी कर लिया। पकड़े जाने पर दोनों युवकों की पिटाई की गई। चर्चा है कि दोनों युवकों को मुर्गा बनाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को दो युवकों ने धर्मावाला के लिए ट्रक को रोककर लिफ्ट मांगी। चालक ने दोनों को ट्रक में बैठा दिया। अचानक कुंजाग्रांट के पास दोनों युवकों ने ट्रक चालक को ट्रक रोकने को कहा। चालक ने ट्रक रोका तो दोनो युवक मौके से कुल्हाल की ओर भाग निकले। तभी चालक ने देखा की उसका मोबाइल फोन गायब है। ट्रक चालक ने ट्रक रोककर अपने परिचितों से युवकों के बारे में जानकारी दी। वह ट्रक वापस लेकर कुल्हाल की ओर चल दिया। जहां कुल्हाल बैरियर के पास दोनों युवकों को दबोच लिया। ट्रक चालक सीधे उन्हें धर्मावाला चौक ले आया। जहां अन्य ट्रक चालक और काफी संख्या में लोग मौजूद थे। ट्रक चालक और मौजूद लोगों ने दोनों की पहले तो जमकर पिटाई की। चर्चा है कि उसके बाद दोनों को बीच सडक़ पर मुर्गा बनाया गया। दोनों युवकों ने भविष्य में चोरी नहीं करने की बात कही। उसके बाद दोनों को छोड़ दिया। चौकी प्रभारी कुल्हाल पंकज कुमार और चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी ने कहा कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं है।

error: Share this page as it is...!!!!