मोबाइल चोर गिरोह के दो सगे भाई गिरफ्तार, चोरी के 13 मोबाइल बरामद

ऋषिकेश। अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के शातिर सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को पुलिस ने बाल संरक्षण में लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लाख रुपये की लागत के 13 मोबाइल भी बरामद किए हैं।
ऋषिकेश के पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने मामले का खुलासा करते हुए शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को यशपाल अरोड़ा पुत्र स्व. ईश्वर दास अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी विस्थापित कॉलोनी ने पुलिस को एक तहरीर दी कि वे गुरुवार की दोपहर में झंडाचौक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दून तिराहे के पास उनका मोबाइल अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पुलिस ने उनकी तहरीर पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस अड्डे से दो लोगों को धर लिया। जबकि एक नाबालिग को बाल संरक्षण में लिया। आरोपियों के पास से विभिन्न स्थानों से चुराए गए 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। उनकी पहचान पप्पू महतो और संजय कुमार महतो दोनों पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार, साहिबगंज झारखंड के रूप में हुई है। जबकि 13 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है।

शेयर करें..