मोबाइल एप से पता की जा सकती है दवाओं की कीमत

देहरादून। प्रदेश में गठित ड्रग प्राइस कंट्रोल यूनिट की ओर से सोमवार को खाद्य एवं संरक्षा विभाग के कार्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल पर फार्मा सही दाम एप और फार्मा जन समाधान एप डाउनलोड कर दवाओं की कीमत जानने के तरीके बताए गए। इस दौरान ड्रग प्राइस कंट्रोल यूनिट की समन्वयक डॉ मीनाक्षी भट्ट ने बताया कि ड्रग प्राइस यूनिट के जरिए पूरे राज्य में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत लोगों को दवा की सही कीमतों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल एप के जरिए भी दवाओं की कीमतों का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक कीमतों की शिकायत एफडीए कार्यालय में कर सकते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी, सहायक औषधि नियंत्रक डॉ सुधीर कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, अन्वेषक अंकिता डंडरियाल, नीलम नौडियाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।