कृषि विभाग की ओर से जारी है मोबाइल एग्री क्लीनिक वैन का संचालन, एक माह में 384 किसानों को दवा और उपकरण बांटे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में कृषि विभाग की ओर से मोबाइल एग्री क्लीनिक वैन का संचालन जारी है। वैन के माध्यम से एक माह में 384 किसानों को लाभ पहुंचा दिया गया है। लगातार वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की किसानों को सरकार ने संचालित की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कोरोना महामारी के चलते कृषि विभाग ने 25 मार्च को मोबाइल एग्री क्लीनिक वैन का संचालन बंद कर दिया था। 102 दिन बाद बीते माह छह जुलाई से एक बार फिर मोबाइल एग्री क्लीनिक का वैन का संचालन शुरू किया गया। वैन के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को कृषि सहित विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह जुलाई से अब तक ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को 640 कृषि यंत्र वितरित किये जा चुकें हैं। 138 केजी कृषि रसायन और 84 लीटर जैव उर्वरक वितरित कर दिया है। विभाग द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल एग्री क्लीनिक वैन का संचालन जारी है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *