मनरेगा विकास कार्यों की सामग्री का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने द्वाराहाट ब्लॉक मुख्यालय पर की तालाबंदी
अल्मोड़ा/द्वाराहाट। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक में मनरेगा में कराए गए विकास कार्यों के सामग्री का भुगतान न होने से नाराज ग्राम प्रधानों द्वारा द्वाराहाट ब्लॉक मुख्यालय पर गुरुवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। डोंगल द्वारा भुगतान न होने से ग्राम प्रधान काफी नाराज दिखाई दिए। तालाबंदी के कारण खंड विकास अधिकारी काफी देर तक ब्लॉक कार्यालय में बाहर बैठे रहे। द्वाराहाट ब्लॉक कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने मनरेगा में कराए गए कार्य के सामग्री मद का भुगतान न होने से ब्लाक में ताला बंद कर दिए। प्रधानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ व कर्मचारियो सहित व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किए। इसके बाद उपस्थित ग्राम प्रधानों ने बैठक कर मुख्य विकास अधिकारी को नामित करते हुए एक ज्ञापन लिखा गया है। ज्ञापन में प्रधानों ने उल्लेख किया है कि विगत महीनों से मनरेगा सामग्री मद का पैसा ब्लॉक के कथित कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भुगतान नहीं हो पाया। आरोप लगाया है कि पक्षपातपूर्ण तरीके से कुछ लोगों का ही भुगतान कराया गया। जिससे कई ग्राम पंचायतो का भुगतान अधर में पड़ा हुआ है। प्रधानों द्वारा बताया गया कि विगत महीने से संबंधित फर्म को भुगतान नहीं किया गया।
(रिपोर्ट:मनीष नेगी द्वाराहाट)