विधायक ने पेयजल किल्लत दूर करने के निर्देश दिए
पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर ने जल संस्थान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गुरुवार को सुद्धोवाला स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक ने बताया कि विकासनगर, सहसपुर विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। इन दिनों बरसात के कारण भी कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जनता क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत नहीं किए जाने की शिकायत कर रही है।उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पौंधा, चंद्रबनी, डूंगा, भाऊवाला, रामसावाला, तिलवाड़ी, कोठड़ा संतूर सहित शिमला बाईपास के आधा दर्जन गांवों में पेयजल किल्लत बनी हुई है। कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी आपूर्ति जनसंख्या के लिहाज से कम हो रही है, वहां टैंकर के माध्यम से पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाना चाहिए। इसके साथ ही बरसात से क्षतिग्रस्त हुई सभी पेयजल लाइनों की एक सप्ताह में मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन क्षेत्रों में एक दशक पुरानी पेयजल लाइनें वहां पेयजल योजना के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जल संस्थान अधिकारियों को दिए। इस दौरान जल संस्थान के एसडीओ एपी सिंह, अवर अभियंता विवेक, पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश बलूनी, सोहन सिंह, सुखदेव फर्सवाण आदि मौजूद रहे।