मिटटी से भरा ट्रैक्टर नहर में गिरा, दो की मौत

ललितपुर (आरएनएस)। थाना मडावरा अंतर्गत ग्राम रनगांव और प्यासा के बीच ईटा बनाने के लिए मिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर में जा गिरा जिसमे घनसू कुशवाहा पुत्र रामदास उम्र 20 और प्रीतम कुशवाहा पुत्र रघु उम्र 28 दोनों व्यक्ति ट्रक्टर के नीचे दब गए गए जिसकी सूचना खेतो में काम करने बाले लोगो ने गाँव के लोगो दी तो ग्रामीणों ने जेसीवी मसीन की मदद से दोनों ब्यक्ति को ट्रक्टर के नीचे से निकाल कर बाहर रखा, जिसमे घंसू कुशवाहा मृतावस्था में पड़ा था और प्रीतम की कुछ सांस चल रही थी जिसको एम्बुलेंस के माध्य्म से समुदायक स्वस्थ केन्द्र मड़ावरा लगाया गया, लेकिन डाक्टरो ने बताया कि ब्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। जिससे दोनों मृतको के परिवार में कोहराम मच गया दोनों मृतक नव युवकों के पिता पहले ही खत्म हो चुके है जिससे परिवार के अन्य लोगो के घर गुजारे की जिम्मेदारी इन दोनों पर ही थी। मड़ावरा पुलिस ने दोनों स्व को समुदायक स्वास्थ केंद्र लाकर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। मृतकों के परिवार और बालों ने ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाया है कि यह लोग ईटा बनाने के लिए अवैध खनन करके मिट्टी लाते हैं जिसके लिए गांव के ही नए लडक़ों को ज्यादा पैसा देने का कहकर घर से साथ ले जाते हैं और उनसे तेज स्पीड में ट्रैक्टर चलाते हैं और इसी कारण यह हादसा हुआ है। ट्रैक्टर मालिक का नाम लक्ष्मी गंधर्व (नीलेश गंधर्व) निवासी मड़ावरा थाना अंतर्गत रनगांव का बताया जा रहा है। ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नही है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि बहुत सारे ट्रैक्टर अवैध खनन में दिन रात चलते हैं जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं।