23/08/2023
मिशन चंद्रयान के लिए प्रेमनगर मंदिर में हुई प्रार्थना
देहरादून। भारत के महत्वाकांक्षी मिशन मून चंद्रयान-3 की सफलता के लिए प्रेमनगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में स्थानीय निवासियों ने विशेष पूजा अर्चना की। देर शाम मिशन का काउंटडाउन शुरू होने से पूर्व ही पूजा प्रारंभ हो गई थी। सनातन धर्म मंदिर समिति व श्री महावीर सेवा समिति पदाधिकारियों ने सफल मिशन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। श्री महावीर सेवा समिति अध्यक्ष रविन्द्र माकिन ने इस अभियान को मुकाम तक पहुंचाने वाले इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी। मौके पर बलविंदर मैनी, मन्नू भाटिया, जगदीश गिरोटी, अंश मल्होत्रा, बिन्दु भाटिया उपस्थित रहे।