मिस उत्तराखंड के ऑडिशन 15 सितंबर को

देहरादून(आरएनएस)। हिमालयन बज की ओर से होनी वाली मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता के आडिशन 15 सितंबर को माया देवी विश्वविद्यालय सेलाकुई में होंगे। शुक्रवार को आयोजक गौरवेश्वर सिंह ने दून लाइब्रेरी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। ऑडिशन में प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके रैंप वॉक, भाषण देने, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और समग्र व्यक्तित्व के आधार पर किया जाएगा। प्रतिभागियों की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उनकी न्यूनतम ऊंचाई पांच फुट दो इंच या उससे अधिक होनी चाहिए। साथ ही वे अविवाहित होने चाहिए। माया देवी यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर मनीष पांडेय ने कहा कि इन मानदंडों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतियोगिता में शारीरिक सुंदरता और व्यक्तित्व दोनों को दर्शाया जाए।