मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने की गेट मीटिंग

अल्मोड़ा(आरएनएस)। उत्तरांचल मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन ऑफ़ सर्विसेज एसोसिएशन, उत्तराखंड के द्वारा मिनिस्ट्रीयल कर्मियों की 21 बिन्दुओं पर लंबित मागों का शासनादेश जारी नहीं होने पर 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसके तहत प्रदेश के सभी मिनिस्ट्रीयल कार्मिक काली पट्टी बांधकर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के गेट में मीटिंग करेंगे और 7 दिसम्बर को जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम तथा 14 दिसम्बर को जनपद स्तर पर चेतना रैली का कार्यक्रम तय है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मिनिस्ट्रीयल कर्मियों द्वारा गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के परिसर व वन विभाग के कार्यालय में परिसर के गेट में मीटिंग की गई। यहाँ गेट मीटिंग में पुष्कर सिंह भैसौड़ा, टीका सिंह खोलिया, शंकर सिंह नायक, अमर नाथ सिंह रजवार, भीम सिंह लटवाल, पान सिंह, जनार्दन कांडपाल, मिनाक्षी तिवारी, रमा कांडपाल, हेमा, सन्तु मेहरा, बीना कनवाल , बबिता आर्या, रश्मि आर्या, शांति तड़ागी, सुनील फर्तियाल, सियाराम, गोपाल जोशी, खड़क सिंह, नवीन चन्द्र सती आदि कई लोग उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version