मिनी बैंक में चोरी के मामले में चार को हिरासत में लिया

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित मिनी बैंक में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस चोरी हुए रुपये की रिकवरी करने में लगी है। सूत्रों की मानें तो मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। सुल्तानपुर थाना लक्सर के रहने वाले व्यक्ति लुकमान पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव पदार्था में वह मिनी बैंक चलाता है। बीते गुरुवार रात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर उसमें रखी 4 लाख 60 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए थे। अगले दिन सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो शटर के टूटे ताले देकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल्स और मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। मामले में पुलिस ने पदार्था व धनपुरा के रहने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसओ पथरी पवन डिमरी ने बताया कि चोरी के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!