टैम्पो में महिला के पर्स से सामान चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

देहरादून। टैम्पो में सवार होकर महिला के पर्स के ढाई हजार रुपये और लेडीज घड़ी चोरी करने की आरोपी दो महिलाओं को पकड़ लिया गया। महिलाओं को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह टैम्पो से कुछ दूर जा चुकी थी। उनसे चोरी किया सामान बरामद हुआ।
घटना बुधवार सुबह की। अखिलेश निवासी रुद्रप्रयाग अपनी भाभी के साथ माजरी माफी से टैम्पो में सवार हुए। टैम्पो में रास्ते में दो महिलाएं उनकी भाभी के पास बैठीं। वह शास्त्रीनगर के पास उतर गईं। इस दौरान महिला ने देखा तो उनका पर्स खुला था। अंदर रखी नगदी और घड़ी चोरी हो गई थी। महिला भी अपने देवर संग टैम्पो से उतरी और कुछ दूरी पर दोनों महिलाओं को पकड़ लिया गया। उन्हें जोगीवाला चौकी ले जाया गया। वहां दोनों महिलाओं से पीड़ित महिला के पर्स से चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी महिलाओं की पहचान नीतू चौहान (22) और मछला (24) निवासी आगरा चौक हथीन जिला पलवल हरियाणा के रूप में हुई।


Exit mobile version