प्रवासी युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

बागेश्वर। तहसील क्षेत्र के चौरसों में एक प्रवासी युवक ने घर के पीछे एक पेड़ पर चढक़र फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके इस आत्मघाती कदम को उसके भाई ने देख लिया और रस्सी काटकर उसे बचाने का प्रयास किया। आनन-फानन में वह उसे सीएचसी बैजनाथ ले गया।
डॉक्टरों ने उसे रात में ही जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब उसकी हालत में सुधार है। अस्पताल में आए परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम चौरसों निवासी 26 वर्षीय रोहित ग्रेडी पुत्र माइकल बाजार से घर आया। इसी दौरान उसकी परिजनों से किसी बात पर नोकझोंक हो गई। इस बात से नाराज युवक घर के पीछे की ओर चला गया। उसकी मंशा को भांपते हुए उसका भाई भी उसके पीछे चला गया। युवक ने पीछे जाते ही एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया और उस पर झूल गया। पहले से सजग भाई ने फंदा काट दिया और उसे नीचे उतारा। बाद में परिजन उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए। यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रात को डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। शनिवार की सुबह उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्प्ताल के डॉ. प्रदीप चौधरी ने बताया कि युवक के गर्दन की हड्डी में गहरा जख्म है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया है। इधर परिजनों ने बताया कि युवक को वह पहले अल्मोड़ा और बाद में हल्द्वानी ले गए। अब उसके हालत में सुधार हो रहा है। ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने बताया कि वह बाहरी राज्य में होटल के क्षेत्र में काम करता था। इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते अपने गांव आया है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *