मेले में हुड़दंग मचा रहे 5 युवकों का चालान

रुड़की।  पिरान कलियर में साबिर पाक के 753 वें सालाना उर्स के दौरान पुलिस ने हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई की है। मेला क्षेत्र से करीब एक दर्जन हुड़दंगियों पर कार्रवाई की। जबकि पांच युवकों का चालान काटा है।
साबिर पाक के सालाना उर्स के दौरान पुलिस जायरीनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आई। जायरीनों की सुरक्षा को लेकर मेला इंस्पेक्टर देवराज शर्मा, प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह व थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने मेला क्षेत्र में मोर्चा संभाले रखा और भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों ने हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की। कुल शरीफ की रस्म अदायगी के बाद देर रात कलियर में जायरीनों की भारी भीड़ पहुंची। जिसे पुलिस ने नियंत्रित करते हुए करीब एक दर्जन हुड़दंगियों को हिरासत में लिया। इस दौरान कुछ हुड़दंगी पुलिस को देख कर भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा पर उन्हें पकड़ लिया। पांच हुड़दंगियों के खिलाफ शांति भंग में चालान किया है। प्रशिक्षु सीओ नताशा सिंह ने कहा कि जायरीनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।


Exit mobile version