मीनस अटाल मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

विकासनगर। भाजपा नेता प्रताप सिंह रावत ने मीनस अटाल मार्ग के चौड़ीकरण व सुढृढ़ीकरण के लिए टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप सिंह रावत ने कहा कि मीनस अटाल मार्ग उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला मार्ग है। यह मार्ग उत्तरकाशी और देहरादून को भी जोड़ता है। इस क्षेत्र के किसान अपनी नकदी फसल को इसी मार्ग से देहरादून मंडी के लिए ले जाते हैं। जबकि यह मार्ग प्रसिद्ध महासू देवता मंदिर हनोल और उत्तरकाशी के मोरी, आराकोट का क्षेत्र तथ हिमाचल के रोहडू, जुब्बल आदि ग्रामीण इलाकों को जोड़ता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से यहां के लोगों को आवाजाही मे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने टिहरी सांसद और सड़क परिवहन मंत्री से क्षेत्र की जनता की तरफ से आग्रह किया कि इस मार्ग का चौड़ीकरण व सुढृढ़ीकरण शीघ्र हो जाये। ताकि किसानों को अपनी नगदी फसल को सुरक्षित मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।