
काशीपुर(आरएनएस)। कुमाऊं रेंज स्पेशल ऑपरेशन टास्क फोर्स और औषधि नियंत्रक विभाग की संयुक्त टीम ने एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 1599 कैप्सूल बरामद किए हैं। टीम ने आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार को औषधि नियंत्रक विभाग, एसओटीएफ और काशीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से आर्यनगर रोड, स्थित माता गर्जिया मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान, टीम को मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे की दवाएं बरामद की। जब्त की गई दवाओं ट्रामाडोल की 646 व अल्प्राजोलम की 953, कुल 1599 कैप्सूल बरामद किए। पूछताछ के दौरान, मेडिकल स्टोर स्वामी सौरभ सारस्वत पुत्र स्व. मनोज कुमार सारस्वत इन प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में कोई वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।
वहीं, वैध दस्तावेज़ न मिलने और प्रतिबंधित दवाएं रखने के आरोप में, आरोपी सौरभ सारस्वत के खिलाफ टीम ने कोतवाली काशीपुर में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत केस दर्ज कराया है। साथ ही औषधि नियंत्रक विभाग ने भी अलग से आवश्यक विधिक कार्रवाई की है। टीम में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, एसओटीएफ कुमाऊं परिक्षेत्र टीम प्रभारी सहित यूनिट और कोतवाली से उप निरीक्षक गणेश पांडे, हेड कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट और कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह शामिल रहे।