मेडिकल कॉलेजों के 306 टेक्नीशियन पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

देहरादून(आरएनएस)। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे विभिन्न संवर्ग के 306 टेक्नीशियन के पदों पर जल्द नियुक्ति होगी। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने इन पदों के लिए चयनित युवाओं के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही सभी पदों पर नियुक्ति हो जाएगी जिससे राज्य भर के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ओटी टेक्नीशियन, सीएसएसडी टेक्नीशियन, रेडियोथैरेपी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, ऑडियोमैट्री टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपैशनल थैरेपिस्ट, रिफ्रेक्शनिस्ट तथा रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन के पद खाली चल रहे हैं। कुछ कॉलेजों में यह पद खाली हैं जबकि कुछ में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग के अन्य अस्पताल भी प्रभावित हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में खाली चल रहे पदों को भरने के लिए चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा कराई गई थी जिसका परिणाम पिछले महीने जारी हुआ था। चयनित अभ्यर्थियों की सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी गई थी जिसके बाद अब सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना ने बताया कि जल्द टेक्नीशियनों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।