मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक शीघ्र संचालित करने की मांग

अल्मोड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल जिला इकाई द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ब्लड बैंक का संचालन किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में अल्मोड़ा में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने हेतु बंदर बाड़े का निर्माण किए जाने, नगर की पेयजल समस्याओं को देखते हुए पिंडर पेयजल योजना का निर्माण किए जाने, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा बाहर से दवाई लिखने व टेस्ट पर प्रभावी ढंग से रोक लगाए जाने तथा बेस अस्पताल से मेडिकल कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क का शीघ्र निर्माण किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उक्रांद के जिला अध्यक्ष दिनेश जोशी, केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, मनोज बिष्ट, प्रमोद जोशी, पंकज चम्याल आदि शामिल रहे।