मीडियाकर्मी से मारपीट कर सिर फोड़ा, तीन युवक नामजद
हरिद्वार। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कार सवार तीन युवकों ने मीडियाकर्मी से मारपीट कर दी। धारदार हथियार और ईंट से हमलाकर मीडियाकर्मी का सिर फोड़ दिया। कनखल पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर के मोहल्ला पीठ बाजार निवासी पेशे से मीडियाकर्मी मयंक वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 सितंबर की देर रात सिंहद्वार चौक के पास खड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान कार सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और युवकों ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। आरोप है कि कार सवार आरध्य निवासी विष्णु गार्डन और करण निवासी जगजीतपुर ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार करते हुए ईंट दे मारी। यही नहीं उनके तीसरे साथी सागर जट निवासी शेखुपुरा ने उसे हत्या की धमकी दी। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।