मीट मार्केट बनकर तैयार, शिफ्ट होने का इंतजार
चमोली। नगर पालिका ने पेट्रोल पंप के पास मीट मार्केट बनाकर करीब पांच साल पहले तैयार किया है। यही नहीं स्लाटर हाउस को भी तीन साल पहले तैयार कर दिया है। लेकिन न मार्केट शिफ्ट हो पाया है। और ना ही स्लाटर हाउस का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं मुख्य मार्गों और संपर्क मार्गों पर संचालित मांस और मछली की दुकानों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बावजूद अब नपा प्रशासन मामले में जल्द फैसला लेने की बात कह रहा है। विहिप के जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा ने कहा कि नगर में अपर बाजार से लेकर उमा देवी गेट या अन्य मुख्य एवं संपर्क मार्ग। जगह जगह मीट, मुर्गे और मछली की दुकानें खुले तौर पर संचालित हो रही हैं। ऐसे में धार्मिक पर्वो पर श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं नगर में गली मुहल्लों में भी बिना लाइसेंस के मीट, मांस की दुकानें संचालित हो रही है। तो बिना जांच के मछलियां गांव गांव में बेची जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा पेट्रोल पंप के समीप 13 दुकानें मीट मार्केट के नाम पर बनाई है। यही नहीं इस मार्केट से कुछ दूरी पर स्लाटर हाउस का निर्माण भी किया है। लेकिन लाखों के निर्माण मीट मार्केट शिफ्ट न होने के चलते लावारिस पड़े हैं।