एमबीबीएस की 150 सीटें और बढ़ी, 10 तक दाखिले

देहरादून। प्रदेश में एमबीबीएस की 150 सीटें और बढ़ गई है। शासन के निर्देश पर एचएनबी मेडिकल विवि ने अपनी दूसरी काउंसिलिंग में शामिल कर लिया है। जिसके बाद काउंसिलिंग का संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज को 150 एमबीबीएस की सीटें अभी मिली है। जिन्हें शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग में शामिल कर लिया गया है। 28 फरवरी से तीन मार्च तक अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। चार मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। दस तारीख दाखिले की अंतिम तारीख तय की गई है, पहले सात मार्च आखिरी तारीख थी। बताया कि अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर नजर बनाए रखे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version