एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने ली महर्षि चरक शपथ
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस बैच 2022 के छात्र-छात्राओं का व्हाइट कोट सेरेमनी एवं महर्षि चरक शपथ समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एमबीबीएस छात्र -छात्राओं को व्हाइट कोट पहनाकर शुभकामनाएं दी। व्हाइट कोट सेरेमनी के बाद एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को डॉक्टरी पेशे के दौरान अनुशासन एंव मरीज के ईलाज के प्रति ईमानदारी, निष्ठा से कार्य करने हेतु महर्षि चरक शपथ दिलाई गई। चरक शपथ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नियति ऐरन ने दिलाई गई। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने महर्षि चरक शपथ लेने वाले 150 एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी है और डॉक्टर के प्रति जो मरीज की आशाएं रहेगी उसे पूरी मनोयोग से निभायेंगे। डॉ. रावत ने कहा कि चिकित्सक के लिए हर मरीज सेवा के साथ -साथ एक शिक्षक भी है, जो चिकित्सक इस भाव व भावना से मरीज का इलाज करता है वही समाज का कल्याणकारी चिकित्सक है। कहा कि मेडिकल कॉलेजों में भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त ऋषियों का सम्मान में महर्षि धनवंतरी, महर्षि सुश्रुत एवं महर्षि चरक की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान प्राप्त ऋषियों महर्षि धनवंतरी, महर्षि सुश्रुत एवं महर्षि के विचार व प्रेक्टिस को हर चिकित्सक को अपने जीवन में धारण कर मरीजों की सेवा में समर्पित होना चाहिए। यही एक चिकित्सक का सर्वश्रेष्ठ कर्तव्य है। इसी भावना के तहत एक चिकित्सक का दर्जा ईश्वर के बाद द्वितीय स्थान पर रखा गया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, यूसीएफ अध्यक्ष मातबर रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी, अतर सिंह असवाल, गणेश भट्ट, डॉ.बीपी नैथानी, विकास कुकरेती, कुशलानाथ, डॉ. सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।