मेयर ने किया नालियों की तलीझाड़ सफाई का निरीक्षण

रुद्रपुर। मानसून नजदीक आते ही नगर निगम ने नाले और नालियों की सफाई का अभियान तेज कर दिया है। मेयर रामपाल सिंह ने सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल के साथ काशीपुर बाईपास और रामपुर रोड स्थित बड़े नालों की तलीझाड़ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी बड़े नालों की तलीझाड़ सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीम बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में नाले और नालियां बंद होने से जलभराव का सामना करना पड़ता है। इस बार नगर निगम का प्रयास है कि कोई भी नाला चोक न रहे। इसको ध्यान में रखते हुए सभी बड़े नालों की सफाई कराई जा रही है। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हर नागरिक की जिम्मेवारी है। हर व्यक्ति सफाई के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझे तभी हम शहर को सुंदर और स्वच्छ बना पायेंगे। अगर लोग नालियों में घरों की गंदगी,पॉलीथीन और अन्य कचरा न डालें तो नालियों में गंदगी की समस्या नहीं होगी।

error: Share this page as it is...!!!!