20/01/2023
मेयर गोयल ने किया सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ

रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने रेलवे रोड पूर्वावली गणेशपुर में सीसी रोड के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मेयर ने कहा कि नगर में बनाई जा रही सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के आधार पर कराया जाना उनकी प्राथमिकता है। समय-समय पर उनकी ओर से सड़क और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है। पार्षद अंकित चौधरी ने कहा कि उनका प्रयास अपने वार्ड को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने का हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर वह लगातार प्रयत्नशील हैं। इस अवसर पर रविंद्र कुमार, ऋषिपाल चौधरी, संजय चौधरी, विजय सचदेवा, सचिन त्यागी, प्रणव चौधरी, राजेश गोयल और मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।