ऋषिकेश का विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य: अनिता ममगाईं

ऋषिकेश। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश का विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। उनके चार साल के कार्यकाल में ऋषिकेश में बुनियादी सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई गईं हैं।
शुक्रवार को आस्थापथ पर 72 सीढ़ी घाट पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मेयर अनिता ममगाईं ने मोबाइल टायलेट व सोलर स्मार्ट बेंचेस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के साथ गंगा किनारे आस्थापथ पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए शौचालय, बेंच, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। कहा कि नगर निगम के चार वर्ष पूर्ण होने पर आस्थापथ पर 36.52 लाख की राशि से स्टैंडर्ड साइनेजेज, लाइटिंग, बेंचेज का उद्घाटन किया गया है। 36.46 लाख की लागत से त्रिवेणी घाट में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। मौके पर एमएनए राहुल गोयल, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, श्रीकांता शर्मा, पार्षद अजीत गोल्डी, राकेश सिंह, उमा राणा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप कोहली, कमलेश जैन, विनोद शर्मा, सत्यवीर तोमर, रामकिशन अग्रवाल, ब्रह्म कुमार शर्मा, चेतन शर्मा, प्रदीप धस्माना, संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, रवि शर्मा, मंजू बलोदी, किरण त्यागी, संजय वर्मा, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र कुमार, विजय बिष्ट, योगेश चुन्नू, राजेश मनचंदा , नरेंद्र शर्मा, सुनीता सेमवाल, शैलेन्द्र रस्तोगी, संजय शर्मा, पंकज शर्मा, अजय कालड़ा, हरिओम शर्मा, रमेश अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version